पब्लिश्ड Jan 13, 2025 at 12:09 PM IST
California Fire Update: Los Angeles में लगी आग से सब कुछ 'स्वाहा', डेढ़ लाख लोग घर छोड़कर भागे | USA
जंगलों में धधकती आग, आसमान में उठती लपटें, और भीषण धुएं का गुब्बार, हर तरफ मचा त्राहिमाम। आग के तांडव का ये दृश्य जिसने भी देखा वो सहम गया। ये तस्वीर California के Los Angeles से आई है। इस भीषण आग के जद में आने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। आग पर काबू पाने के लिए कई कोशिशें की जा रही है। हेलीकॉप्टर से पानी पानी की बौछारें की जा रही है, लेकिन आग की लपटें बढ़ती ही जा रही है । फायर फाइटर्स का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज हवा के कारण आग की लपटें और भड़क रही है।