पब्लिश्ड Jan 14, 2025 at 12:13 PM IST
California Fire: जलकर खाक हुआ Los Anglese, आग पर जश्न मनाने वाले कौन?
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका प्रकृति के आगे घुटने टेकता दिख रहा है. हजारों हेक्टेयर में फैली आग अब तक 30 हजार से ज्यादा मकानों को अपनी जद में ले चुकी है जिसमें लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. बेघर होने वालों में आम से लेकर सेलिब्रिटी तक सब के घर खाक हुए हैं. हाल ये कि अगर आसमान की तरफ सिर उठाएं तो सिर्फ धुएं की काली चादर दिखाई दे रही है. 7 जनवरी से भड़की इस आग को आज सातवां दिन है लेकिन न तो इस पर काबू पाया जा सका है और न ही स्थिति काबू में आई है.