sb.scorecardresearch
Published Dec 24, 2024 at 4:05 PM IST

America के California में ड्रग माफिया Sunil Yadav की हत्या

अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजा्म दिया है. सुनील यादव उर्फ गोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था.सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था.सुनील पहले लॉरेश गैंग से जुड़ा था.

Follow: Google News Icon
  • share