sb.scorecardresearch
Published Nov 2, 2024 at 3:25 PM IST

कंगाल Pakistan के खटारा जहाज! ट्रक से खींचा बोइंग

Pakistan Airline Bid: पाकिस्तान सरकार ने अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को निजीकरण के तहत बेचने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रक्रिया को एक बड़ा झटका लगा है। पीआईए की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए सिर्फ एक बोली प्राप्त हुई, जिसमें ब्लू वर्ल्ड सिटी नाम की एक रियल एस्टेट कंपनी ने PKR 10 बिलियन (₹30.25 करोड़) की पेशकश की। यह बोली पाकिस्तान सरकार द्वारा निर्धारित PKR 85 बिलियन की न्यूनतम बोली से बहुत कम थी।

Follow: Google News Icon
  • share