sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 6, 2024 at 11:30 PM IST

Bangladesh Voilence Crisis: Sheikh Hasina और Khaleda Zia की दोस्ती और अदावत की कहानी | Hindi

बांग्लादेश में आरक्षण की आग और शेख हसीना के राज का पटाक्षेप होने के बाद सत्ता का कोई ठिकाना नजर नहीं आ रहा है, ये वो रात है जिसके सुबह होने में अभी वक्त है. दूसरी तरफ बेलगाम सत्ता की लगाम थामने के लिए नए नए दावेदार सामने आ रहे हैं, इस शतरंज में कई बाजियां एक साथ चली जा रही हैं, जैसे कि छात्र प्रदर्शन के जरिए पहले हसीना सरकार को उखाड़ा जाना, उसके तत्काल बाद आर्मी चीफ वकार की वो घोषणा जिसमें 48 घंटे में अंतरिम सरकार को बनाने की बात कही गई, इसके कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों के गुट ने आर्मी चीफ की उस बात को समर्थन भी दे दिया, मामला कही जाकर रुकता उसके पहले एक बड़ी खबर ने सभी के कान खड़े कर दिए. खबर आई कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा किया जा रहा है. क्या दोनों की दोस्ती और दुश्मनी का इतिहास जानिए इस वीडियो में

Follow: Google News Icon
  • share