पब्लिश्ड Jan 30, 2025 at 11:17 AM IST
Bangladesh ने दी भारत को धमकी!, यूनुस सरकार के सलाहकार ने कह डाली बड़ी बात! | R Bharat
बांग्लादेश में मोहम्मदयूनुस के नेतृत्ववाली अंतरिम सरकारभारत के खिलाफकड़ा रुख अपनारही है, खासकरनिर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीनाके साथ चल रहे टकरावके बीच। अब बांग्लादेश की अंतरिमसरकार में गृह मामलों केसलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलमचौधरी ने भारत पर गंभीरआरोप लगाए हैं। चौधरी ने शेखहसीना की सरकारको आड़े हाथलेते हुए कहा कि भारतके साथ किए गए सभी "असमान समझौतों" की समीक्षाकी जाएगी। यहबयान भारत-बांग्लादेशसंबंधों में एक नए मोड़की ओर इशाराकरता है। भारतके साथ आर्थिक, व्यापारिक और रणनीतिकसमझौतों पर बांग्लादेशकी नई सरकारका रुख दोनोंदेशों के रिश्तोंमें तनाव को और बढ़ासकता है।