Published Dec 4, 2024 at 1:59 PM IST
Bangladesh में हिंदुओं को निशाना बनाने की साजिश तेज! Yunus सरकार क्यों मौन?
Bangladesh: बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के मामले की पैरवी कर रहे वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जिसके बाद से किसी भी वकील चिन्मय दास के लिए पेशी नहीं कर रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। घरों से निकालकर उस पर कब्जा किया जा रहा है। दुकानें लूटी और जलाई जा रही हैं। कट्टरपंथियों के दबाव में हिंदुओं को सरकारी व निजी कंपनियों की नौकरी से निकाला जा रहा है।