पब्लिश्ड Jan 2, 2025 at 6:03 PM IST
Bangladesh में हिंदुओं को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी! Yunus सरकार का बेतुका फैसला!
Bangladesh BCS Recruitment: बांग्लादेश अल्पसंख्यकों को सताने से बाज नहीं आ रहा है. हिंदू, बौद्ध और क्रिश्चियन समुदाय यूनुस सरकार की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं. 43वीं सिविल सेवा (बीसीएस) भर्ती में धार्मिक अल्पसंख्यकों को दरकिनार कर जारी किया गया गजट सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों को उजागर करता है. हिंदू-बौद्ध-क्रिश्चियन एक्य परिषद ने 30 दिसंबर को जारी गजट को तत्काल रद्द करने की मांग की है. परिषद का कहना है कि इस गजट में 168 उम्मीदवारों को बाहर किया गया है, जिनमें 71 धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. इसे धार्मिक घृणा और भेदभावपूर्ण मानसिकता का सीधा उदाहरण बताया गया है.