पब्लिश्ड Aug 8, 2024 at 11:25 PM IST
Bangladesh Crisis Mohammand Yunus के लिए चुनौतियों का पिटारा, संभाल पाएंगे बागडोर?
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार बनने जा रही है, लेकिन हिंसा की आग में लिपटे बांग्लादेश को शांति के रास्ते पर लाने की राह अभी इतनी आसान नहीं है. बांग्लादेश में अर्थव्यवस्था नीचे गिर रही है. आम आदमी भी हिंसा पर उतर आया है...ऐसे में ये सत्ता कितने दिन टिक पाएगी ये एक बड़ा सवाल है.