पब्लिश्ड Aug 10, 2024 at 10:11 PM IST
America ने Israel को दिया बेहिसाब पैसा और हथियार, Gaza को नक्शे से मिटाने की प्लानिंग | Netanyahu |
इजरायल गाजा युद्ध को 10 महीने हो चुके हैं, हमास के कमांडर से लेकर सुप्रीमो तक सब को इजरायल चुन-चुन कर निपटा चुका है, बावजूद इसके इजरायल गाजा पर कोई रहम खाने के लिए तैयार नहीं है. हाल ही में गाजा के एक स्कूल को निशाना बनाकर हमला किया गया. जिसमें 100 की मौत हो गई है. वहीं अमेरिका पर आरोप लग रहे हैं कि गाजा में जो कुछ भी हो रहा है वह अमेरिका की मंशा से हो रहा है.