पब्लिश्ड Jul 18, 2024 at 1:56 PM IST
जवान जब शहीद हो जाता है तो Family वालों को क्या-क्या मिलता है, क्या हैं सेना के नियम?
घाटी में भारतीय सेना आतंकवादियों को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है...सेना चुन-चुनकर आतंकियों के फन को कुचल रही है...पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आतंकिस्तान के हर कदम पर हिंद के सिपाही नजर रखे हुए हैं...आंतकियों से लड़ते-लड़ते हमारे सैनिक वीरगति को भी प्राप्त हो जाते हैं...ऐसे में ये जानना आपके लिए जरूरी है कि उन शहीद जवानों के परिजनों को सरकार की तरफ से क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं...तो चलिए आपको एक-एक करके सब बताते हैं...