पब्लिश्ड Jan 2, 2025 at 5:28 PM IST
Sambhal: बावड़ी के खुदाई में निकला जहरीला गैस, क्या है इसके पीछे का रहस्य ?
संभल में मस्जिद और मंदिर के सबूतों का संग्राम और तेज़ हो गया है. संभल में सनातन के सबूतों को लेकर सियासी बवाल मचा है. संभल बावड़ी खुदाई के 12वे दिन बावड़ी की खुदाई दो फ्लोर तक हो चुकी है तीसरे फ्लोर की खुदाई के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड का भारी रिसाव हुआ.. जिस वजह से वहां की खुदाई की प्रक्रिया को रोकना पड़ा. बावड़ी एरिया में सी की टीम फिर पहुंची उन्होंने पूरे बावड़ी के इलाके का निरीक्षण किया और भी पता लगाने में कहां तक जाएगा. वहीं संभल को लेकर घमासान इतना बढ़ा है कि ओवैसी और बाबा बागेश्वर आमने-सामने आ गए हैं.