sb.scorecardresearch
Published Dec 28, 2024 at 3:16 PM IST

Sambhal Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने पहुंचा बुलडोजर, शुरू हो गई खुदाई | CM Yogi

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव के बीच अब शाही जामा मस्जिद के नजदीक प्रशासन ने खुदाई शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम छोटी खुदाई मशीन लेकर जामा मस्जिद के गेट के सामने पहुंची है और खाली मैदान में खुदाई का काम चालू कर दिया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। कानून व्यवस्था खराब ना हो, इसके लिए रेपिड एक्शन फोर्स को भी लगाया गया है। असल में संभल की शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाई जा रही है। इसकी आधारशिला रखने के लिए पहले खुदाई की जा रही है। फिलहाल संभल नगर पालिका की टीम मिनी पोकलेन लेकर मस्जिद के पास पहुंची है और उससे खुदाई की जा रही है। संभल में पहले मस्जिद के आसपास खाली जगह की नाप की गई। उसके बाद निशान लगाए गए और मजदूरों के जरिए नींव खोदने का काम शुरू हुआ। हालांकि इसमें देरी होती देख बुलडोजर और मिनी पोकलेन मंगाई गई। संभल के एसीपी श्रीश चंद्र बताते हैं कि संभल की जामा मस्जिद के पास की जगहों की सुरक्षा के लिए इस पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी उद्देश्य से ये निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Follow: Google News Icon
  • share