sb.scorecardresearch
Published Nov 2, 2024 at 4:00 PM IST

Saharanpur में भाई-बहन की मौत, दोनों के शरीर की हडि्डयां टूटी थी | UP Police | CM Yogi | Diwali 2024

Saharanpur News: एक तरफ जब पूरे देश में दिवाली हर घर रोशन था, तो दूसरी तरफ एक परिवार के दो मासूम चिराग बुझ गए। देवबंद के गांव भायला से दिल दहाला देने वाली घटना आई सामने आई है। दो बच्चों की निर्मम हत्या कर कर दी गई, दोनों भाई-बहन थे, उनके शव गांव के पास ही मिले हैं। दिवाली के मौके पर दोनों ही बच्चे गांव के बाहर बने मंदिर में दिए जलाने गए थे। सहारनपुर ने चचेरे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव के पास ही दोनों बच्चों का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की हड्डियां भी फ्रेक्चर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव वाले इसको तांत्रिक क्रिया से भी जोड़कर देख रहे हैं तो पुलिस का कहना है कि रात में कोई गाड़ी दोनों को टक्कर मार गई। वारदात वाली जगह से गाड़ी के टायर के निशान मिले हैं। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share