Published Dec 11, 2024 at 12:39 PM IST
Kurla Road Accident: मुंबई-कुर्ला बस हादसे की सच्चाई आ गई सामने? ड्राइवर ने पुलिस को बता दी सच्चाई
मुंबई के कुर्ला इलाके में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें ब्रेक फेल होने की वजह से एक बस ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। यह हादसा कुर्ला रेलवे स्टेशन रोड पर हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, बस ड्राइवर नशे में था। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे की तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज अब सामने आए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद बाजार और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।