Published Oct 22, 2024 at 11:54 AM IST
JK में Terror Attack का कौन है मास्टरमाइंड? जानें उसके संगठन TRF की कुंडली | Encounter| Amit Shah
Jammu Kashmir में हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ चुके हैं, जिसके को लेकर पूरे दशे में आक्रोश है, लोग सड़कों पर उतर आएं हैं । उनकी बस एक ही मांग है, आतंकियों के इस कायराना हरकत पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए । उनसे चुन-चुनकर बदला लिया जाए । जिस तरह से चोरों की तरह वो दबे पांव आकर आतंकियों ने गैर प्रवासी मजदूरों पर हमला किया है...उससे हर हिंदुस्तानी का खून खौल उठा है ।