पब्लिश्ड Apr 24, 2024 at 2:14 PM IST
डॉली चायवाला की टपरी पर पहुंचे CM नायब सैनी, चाय की चुस्की लेकर दिया ऐसा रिएक्शन
नागपुर में अपने टी स्टॉल के लिए पॉपुलर डॉली चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। बिल गेट्स को चाय पिलाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाले डॉली चायवाले ने अब हरियाणा के सीएम नायब सैनी को चाय पिलाई। मुख्यमंत्री ने भी चुस्की लेते हुए बताया कि उन्हें चाय बढ़िया लगी। इतना ही नहीं चाय पीने बाद सैनी मुस्कुराते भी नजर आए। अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से आग की तरह फैल रहा है।
बता दें कि बीजेपी ने गुरुग्राम में नमो टी स्टाल लगाया था। इसी स्टाल पर डॉली ने चाय बनाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री को परोसी।