पब्लिश्ड Jun 20, 2024 at 2:47 PM IST
कानपुर में विधि-विधान से कराई गई मेंढक-मेंढकी की शादी, इस अजीबो-गरीब रस्म की ये है वजह
Kanpur Frog Wedding: यूपी के कानपुर में एक अनोखी शादी हुई, जो चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, यहां लोगों ने पूरे विधि-विधान के साथ मेंढक और मेंढकी की शादी कराई। शादी कराने के पीछे की वजह इंद्र देव को खुश करना बताया गया है। हालांकि अब मेंढकों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।