Published Nov 1, 2024 at 6:37 PM IST
पहले पैर छुए और फिर मार दी गोली... देखें वारदात का Video
दिल्ली के शाहदरा में बृहस्पतिवार को आकाश शर्मा का परिवार दीवाली मना रहा था. पीले रंग का कुर्ता पहन वो पटाखे चला रहे थे, तभी स्कूटी पर दो लोग आए. इनमें से एक स्कूटी से उतरा और आकाश शर्मा को उनके घर के सामने गोली मार दी. आकाश शर्मा का भतीजा जब शूटर को पकड़ने के लिए भागा, तो उसे भी गोली मार दी गई. इसके बाद आकाश शर्मा के परिवार में दीवाली के दिन मातम छा गया. पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक नाबालिग है.