इंडियन एयरलाइंस कंपनियां इन दिनों एक दूसरी चुनौती से जूझ रही हैं, न तो ये टेक्नीक्ल हैं न ही एरोनॉटिक्स साइंस से जुड़ी हैं. दरअसल आए दिन भारत की अलग-अलग एयरलाइन्स कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 7 दिनों में 90 धमकी भरे कॉल या ई मेल या मैसेज आए. हालांकि बाद में ये सभी धमकियां झूठी निकलीं और इनके पीछ शरारती तत्व पाए गए. लेकिन इन शरारतों को खामियाजा एयरलाइंस कंपनियों को चुकाना पड़ा है वो भी एक हजार पांच सौ करोड़ रुपए के नुकसान के साथ.