पब्लिश्ड Oct 14, 2024 at 4:26 PM IST
Elon Musk के SpaceX ने लॉन्च किया मेगा Starship Rocket, Booster 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटा
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब रहा। इस टेस्ट में पृथ्वी से 96 Km ऊपर भेजे गए सुपर हैवी बूस्टर को लॉन्चपैड पर वापस लाया गया, जिसे मैकेजिला ने पकड़ा। मैकेजिला दो मेटल आर्म हैं जो चॉपस्टिक्स की तरह दिखाई देती हैं।