sb.scorecardresearch
Published Nov 14, 2024 at 5:52 PM IST

IIT Kanpur के छात्रों ने फिर दिखाया कमाल, तैयार किया Robotic Dog | Student | Robot

कानपुर आईआईटी ने तकनीकि सुविधाओं से लैस एक ऐसा डॉग रोबोट तैयार किया है जो हर खतरनाक जगह पर जाने में सक्षम है. आईआईटी के कुछ छात्रों ने मिलकर एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो देखन में किसी डॉग की तरह लगता है और उसकी गतिविधि भी किसी डॉग से कम नहीं है. ये चलता डॉग की तरह है और 360 डिग्री में मूवमेंट भी कर सकता है. यह रोबोटिक डॉग 5 किलो वज़न के साथ ये कहीं भी जा सकता है. इसे सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. घर से लेकर सेना के लिए ये कई मायनों में कारगर है 

Follow: Google News Icon
  • share