पब्लिश्ड Aug 23, 2024 at 10:28 PM IST
Phone चलाने पर कभी खराब नहीं होंगी आंखे! बस आज ही ON करें ये फीचर्स
iPhone का इस्तेमाल इन दिनों हर दूसरा आदमी करता दिख जाएगा । iPhone की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। हो भी क्यों न.... क्योंकि iPhone हमेशा अपने यूजर्स को बेहतर फीचर्स प्रोवाइड करता है। लोगों में इन दिनों iPhone का इस्तेमाल बढ़ गया है । लोग फोन इस्तेमाल करने के इतने आदि हो गए हैं कि वो खाते-पीते, सोते-जागते हर समय फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं । जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है । फोन के इस्तेमाल करने से आंखों पर सबसे ज्यादा जोर पड़ता । ऐसे में iPhone अपने यूजर्स के लिए बेहतर फीचर्स लेकर आया है, जिससे आंखों के प्रभाव को कम किया जा सकेगा । बस फोन की ये सेटिंग ऑन करनी होगी चलिए जान लेते हैं क्या है वो सेटिंग ?