Wrestlers Protest: लंबे समय से चल रहे पहलवान आंदोलन से रेसलर साक्षी मलिक ने खुद को अलग कर लिया है। साक्षी मलिक के साथ ही बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला किया है। गृहमंत्री अमित शाह से मीटिंग के बाद ये फैसला लिया। दरअसल, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोल रखा था। ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इससे पहले जनवरी में भी पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दिया था। हालांकि, तब खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवान वापस लौट गए थे। #BREAKING | साक्षी मलिक ने खत्म किया धरना, अब वह प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी#SakshiMalik #WrestlersProtest देखते रहिए रिपब्लिक भारत पर #LIVEhttps://t.co/TQO5Pa8KaZ pic.twitter.com/OX9jFNpfWT — रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) June 5, 2023 प्रदर्शन खत्म साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट ने भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया। इस बीच दावा किया जा रहा है कि बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर बयान से पलट गई है। दावे के मुताबिक, नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसने बयान वापस ले लिए। ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के मामलों से BCCI चीफ ने झाड़ा पल्ला, कहा- खेल को राजनीति से जोड़ना गलत कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन के बीच भारत को ओलंपिक में पदक जीताने वाले पहलवनों ने कहा कि वो अपना मेडल गंगा में बहा देंगे। उनके इस बयान पर सियासी पारा हाई है। इस बीच पूर्व WWE स्टार और बीजेपी नेता 'द ग्रेट' खली ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिपब्लिक से खास बातचीत के दौरान खली ने कहा कि 'उनका बयान बेहद शर्मनाक है।' उन्होंने कहा कि ये पूरे देश का अपमान है। ये भारत के हर नागरिक का अपमान है और शर्म की बात है। उन्होंने देश के लिए मेडल जीती और उसके लिए हिंदुस्तान के सभी नागरिकों ने उनका समर्थन किया। अब कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर आप यह बोल रहे हैं कि हम मेडल गंगा में विसर्जित करेंगे, ये गलत है। ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'मेडल गंगा में बहा देंगे', पहलवानों के बयान पर खली का पलटवार, बोल दी बड़ी बात