sb.scorecardresearch
Published Nov 18, 2023 at 8:05 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेंगे अश्विन?कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

India vs Australia World Cup 2023 Final: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) के पास इस बार वो मौका है, जिसका इंतजार पिछले 12 साल से हर देशवासी कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की क्या तैयारियां है, फाइनल में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी, सेम टीम रहेगी या बदलाव किया जाएगा। इन सबका जवाब कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत की जबरदस्त तैयारी
  • प्लेइंग 11 को लेकर क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?
  • अश्विन के फाइनल में खेलने पर रोहित ने दिया ये जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल (ODI World Cup 2023 Final) खेला जाना है। दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पहुंची हैं और अब दोनों ने आखिरी मुकाबले के लिए एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति तैयार कर ली है। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन 11 खिलाड़ियों को उतारेगा। क्या पिछले कुछ मैचों से लगातार खेल रही टीम इंडिया ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी या कोई बदलाव देखने को मिलेगा, इस पर कप्तान रोहित ने क्या कहा है, आइए बताते हैं।

अश्विन को फाइनल में मिलेगा मौका?

फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होने के चलते फैंस के जहन में एक ही सवाल है कि क्या फाइनल में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज मैच में खेले थे, इसलिए लगातार उनके खेलने पर चर्चा हो रही है। इस पर अब रोहित शर्मा ने जवाब दिया है।

रोहित ने शनिवार, 18 नवंबर को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- 

अभी कुछ डिसाइड नहीं किया है, 15 के 15 में से कोई भी खेल सकता है। पिच के मुताबिक खेलेंगे। मैच से पहले आकर भी  पिच देखी जाएगी। फिर कोई फैसला लिया जाएगा। 12, 13 तो तय हैं कि उनमें से कौन खेलेगा, लेकिन अभी ये तय नहीं किया है कि 11 कौन होंगे। सभी प्लेयर्स को पता है कि कोई भी प्लेयर कभी भी खेल सकता है। रिलेक्स वाली फीलिंग नहीं है कभी भी खेलने का मौका आ सकता है। 

रविचंद्रन अश्विन ने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा 2023 वर्ल्ड कप के पहले लीग स्टेज मैच में किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 18 मैचों में 5.56 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट लिए हैं। 41 रन पर 3 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। 

ये भी पढ़ें- 'अरे मालूम है सबको यार...' रोहित शर्मा ने कुछ यूं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत, लगने लगे ठहाके

Follow: Google News Icon
  • share