सड़कें सूनीं, बाजारों में सन्नाटा, पूरा देश देखरहा World Cup फाइनल; टूट रहे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड
India vs Australia World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का सबसे बड़े मुकाबला हो रहा है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोनों टीमें खिताबी मुकाबले के लिए मैदान-ए-जंग में हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े खिताबी रण को लेकर देश भर में जबरदस्त माहौल है। फैंस का जोश और जुनून हाई है, जिसके चलते एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है, जिसका पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था।
खबर में आगे पढ़ें...
- भारत-ऑस्ट्रेलिया में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल
- फाइनल के दौरान टूट रहे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड
- ऑनलाइन इतने लोग देख रहे खिताबी मुकाबला
47 मैच और 44 दिन के सफर के बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा है। मेजबान भारत और 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत दी है, लेकिन वो पिछले कुछ मैचों की तरह इस बार भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। भारत को चीयर करने के लिए आज हर देशवासी का जोश हाई है।
Ind बनाम Aus फाइनल में टूट रहे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड
पूरा देश इस वक्त वर्ल्ड कप फाइनल देख रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुंभ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस खिताबी मुकाबले पर नजरें टिकाए हुए हैं। देश में तो इसको लेकर अलग ही माहौल है। सड़कें सूनीं पड़ी हैं, बाजारों में सन्नाटा है। ऐसे में OTT और टीवी व्यूअरशिप के रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
ऑनलाइन 5.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा मैच
मैच शुरू होने से पहले बने माहौल से ही अंदेशा हो गया था कि इस फाइनल में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं और ऐसा ही हुआ। इस वक्त नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। लाख की संख्या में लोग यहां मैच देख रहे हैं, जबकि टीवी और ऑनलाइन मैच देखने वालों की संख्या करोड़ों में है। मैच की शुरुआत के वक्त डिज्नी+हॉटस्टार पर करीब 5 करोड़ लोग मैच देख रहे थे और ढाई बजे के आसपास ये संख्या 5.5 करोड़ हो गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा OTT व्यूअरशिप है।
कोहली के 50वें वनडे शतक के वक्त भी टूटा था रिकॉर्ड
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में विराट कोहली के 50वें वनडे शतक के वक्त भी OTT व्यूअरशिप का रिकॉर्ड टूटा था। जब कोहली अपने 50वें वनडे शतक के करीब थे तो डिज्नी+हॉटस्टार पर 53 मिलियन यानि 5 करोड़ 30 लाख दर्शक जुड़े हुए थे, जो किसी भी मैच के लिए अब तक की सबसे ज्यादा दर्शक संख्या थी, लेकिन आज फाइनल में ये रिकॉर्ड टूट गया।
बन सकता है सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस वाला फाइनल
अहमदाबाद से आ रही खबरों के मुताबिक ये सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस वाला क्रिकेट फाइनल मैच बन सकता है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा ये हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी 1 लाख 32 हजार है और जिस हिसाब से स्टेडियम में भीड़ लग रही है, लगता है कि ये मुकाबला क्रिकेट में क्राउड अटेंडेंस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
बता दें कि दुनिया के स्पोर्टिंग इवेंट में सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस का रिकॉर्ड 2016 में बना था। तब अमेरिका में मोटर स्पीड-वे देखने के लिए 3 लाख 50 हजार दर्शक आए थे, हालांकि क्लोज्ड स्टेडियम में सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस 1950 में रिकॉर्ड की गई थी। तब फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए 1 लाख 73 हजार दर्शक ब्राजील के मरकाना स्टेडियम (रियो डि जेनेरियो) पहुंचे थे।
IPL 2023 फाइनल में भी टूटा था रिकॉर्ड
क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा अटेंडेंस IPL 2022 फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही देखी गई थी। तब गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में 1 लाख 1 हजार 566 फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल में स्टेडियम फुल रहा तो ये सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस वाला क्रिकेट मुकाबला बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- स्टेडियम में देवा-देवा... और आसमान में एयरफोर्स की अठखेलियां, वर्ल्ड कप फाइनल में IAF सूर्यकिरण टीम ने दिखाया दमखम