विश्व कप में हार के बाद कमरे में उदास बैठे हैं रोहित शर्मा, बेटी ने बताया- घर के अंदर का माहौल!
Rohit Sharma Daughters Samaira Emotional Reply: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में करोड़ों फैंस के दिल जीते। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने पूरे टूर्नामेंट में चैंपियंस वाला प्रदर्शन किया, लेकिन सिर्फ एक दिन भारत के पक्ष में नहीं रहा। टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम थोड़ी फीकी दिखी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।
खबर में आगे पढ़ें...
- World Cup फाइनल हार के बाद कैसे हैं रोहित शर्मा?
- बेटी समायरा का बताया पापा का हाल
- 5 साल की उम्र में समायरा का ये जवाब सुन हो जाएंगे इमोशनल
अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार, 19 नवंबर की रात को खिलाड़ियों के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस के दिल भी टूटे। ज्यादा दुख इसलिए हुआ, क्योंकि मैच और खिताब गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा रोते हुए नजर आए।
अपने चैंपियन कप्तान की आंखों में आंसू देखकर फैंस भी भावुक हो गए। फाइनल से पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम जबरदस्त अंदाज में खेली। भारत ने 10 के 10 मैच जीते, लेकिन एक खराब दिन ने टीम की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फाइनल में हार के बाद रोहित आंसुओं को नहीं रोक पाए थे। रोहित बेशक सिर झुकाते हुए ड्रेसिंग रूम चले गए, लेकिन उनकी आंखों की नमी सबकुछ बयां कर रही थी।
बेटी ने बताया अब कैसे रोहित?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा की बेटी समायरा अपने पापा को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। वो अपनी मां और रितिका सजदेह के साथ घर से निकलती हुईं दिख रही हैं। इस दौरान पत्रकार समायरा से पूछते हैं कि उनके पापा कहां हैं। इस पर रोहित के बेटी दिल दिल जीतने वाला जवाब देती हैं। समायरा कहती हैं-
पापा अभी कमरे में हैं। वो अब लगभग पॉजिटिव हैं और एक महीने के अंदर वो दोबारा हंसने लगेंगे।
5 साल की उम्र में समायरा का ये जवाब बड़े-बड़े समझदारों को हैरान कर रहा है। ये वीडियो फैंस का भी दिल जीत रहा है।
ये भी पढ़ें- ...तो IPL के बाद धोनी का इस टूर्नामेंट में खेलने का प्लान? सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने दी अटकलों को हवा