sb.scorecardresearch
Published Nov 17, 2023 at 6:16 PM IST

World Cup 2023 का फाइनल होगा खास, क्रिकेट के रोमांच से पहले दिखेंगे लड़ाकू विमानों के करतब; ये है IAF की तैयारी

Indian Air Force Air Show at Narendra Modi Stadium: भारत (India) की मेजबानी में हो रहा 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) फैंस के लिए बहुत यादगार रहा है और अब ये और खास बनने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस खिताबी मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच से पहले फैंस को लड़ाकू विमानों के करतब देखने को मिलेंगे। इसके लिए भारतीय वायुसेना (IAF) ने खास तैयारी की है।

खबर में आगे पढ़ें...

  • 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले दिखेगा अद्भुत नजारा
  • मैच से पहले भारतीय वायुसेना लूटेगी महफिल
  • एयर शो को लेकर भारयीय वायुसेना की क्या है तैयारी? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले को खास और यादगार बनाने के लिए ICC और BCCI ने कई कदम उठा रहा है। इसमें से एयर शो है, जो भारतीय वायुसेना की ओर से आयोजित किया जाएगा।  

सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम दिखाएगी करतब

बता दें कि मैच से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे। ये एयर शो भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा किया जाएगा। इस खास एयर शो को लेकर सूर्यकिरण एरोबैटिक ने शुक्रवार, 17 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर रिहर्सल की। इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल ने खुद इसका वीडियो शेयर किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

डिफेंस PRO (गुजरात) के मुताबिक, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुरुआत से 10 मिनट पहले लोगों को एयर शो से रोमांचित करेगी। एयर शो का रिहर्सल शुक्रवार और शनिवार को होगा। 

बता दें कि भारत न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में पहुंचा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। 

क्या है सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम? 

सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भारतीय वायुसेना (IAF) का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये टीम आसमान में अपने अद्भुत करतबों के लिए जानी जाती है। भारतीय वायुसेना इस विमान से लड़ाकू विमानों के पायलट को युद्धाभ्यास और हथियार वितरण की ट्रेनिंग देती है। बता दें कि सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था और ये भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है। सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।

ये भी पढ़ें- क्या स्कूलों में भी पढ़ाया जा रहा Rohit Sharma का 'सक्सेस पाठ'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर

Follow: Google News Icon
  • share