sb.scorecardresearch
Published Nov 19, 2023 at 6:23 PM IST

Exclusive: कौन है वो फिलिस्‍तीनी समर्थक जिसने WC फाइनल की सुरक्षा में लगाई सेंध? कैमरे पर खोला मुंह

World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में उस वक्त सब हैरान रह गए, जब एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास तक पहुंच गया। फिलिस्तीन का झंडा लिए युवक ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गले लगा लिया। रिपब्लिक भारत के कैमरा पर युवक ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है।

खबर में आगे पढ़ें... 

  • फिलिस्‍तीन का झंडा लिए मैदान में घुसा था शख्स 
  • मैदान में घुसकर विराट कोहली को जबरदस्ती लगाया गले
  • आरोप युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

फिलिस्‍तीन का झंडा लेकर युवक जैसे ही मैदान में घुसा सब हक्के-बक्के रह गए। फिलिस्‍तीन का झंडा लेकर मैदान में घुसने वाला युवक ऑस्ट्रेलियन निकला। आरोपी से अहमदाबाद पुलिस चांदखेड़ा स्टेशन में पूछताछ कर रही है। आरोपी ने अपना नाम बेन जॉनसन बताया है। 

फिलीस्तीन का झंडा लिए मैदान में घुसा शख्स 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बैटिंग के लिए उतरे और थोड़ी देर बाद एक युवा फिलीस्तीन का झंडा लिए मैदान में घुसा। उसने सुरक्षा घेरा तोड़कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड में दौड़ लगाई और फिर जबरदस्ती विराट कोहली को गले लगाया। 

अभी तक अजेय है भारत

भारत वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

फाइनल में वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की परेड

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ICC ने दुनिया के सभी वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों को न्योता दिया है। फाइनल के दौरान हुए टी ब्रेक में सभी कप्तान परेड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इसमें पाकिस्तानी वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान नहीं होंगे, क्योंकि वो जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें: मैदान पर कोहली-राहुल, स्टैंड पर अनुष्का-आथिया की जोड़ी ने लूटी महफिल; देखें Photo

Follow: Google News Icon
  • share