World Cup Final की ऐसी दीवानगी... मोहम्मद शमी के गांव में पेड़ों पर चढ़ कर मैच देख रहे लोग
World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम तो दर्शकों से खचाखच भरा है। इसके साथ ही लोग अपनी TV स्क्रीन और मोबाइलों से चिपके हुए हैं। Hotstar पर करीब 5 करोड़ लोग इस महा मुकाबले का गवाह बन रहे हैं। अमरोहा में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में भी लोग बेहद उत्साहित हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- शमी के गांव में मैच की स्पेशल स्क्रीनिंग
- पेड़ पर चढ़ कर मैच देख रहे ग्रामीण
- फाइनल में वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की परेड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस महा मुकाबले को देखने ले लिए लोगों में इतना उत्साह है कि लोग लोग पेड़ों पर चढ़ कर मैच देख रहे हैं। मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में ऐसा ही नजरा देखने को मिला।
शमी के गांव में स्पेशल स्क्रीनिंग
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में लोग टीम इंडिया को चीयर कर हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने मैच की स्पेशल स्क्रीनिंग की है। जहां पूरे गांव के लोग एक साथ मिलकर मोहम्मद शमी और टीम इंडिया का मैच देख रहे हैं।
अभी तक अजेय है भारत
भारत वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।
फाइनल में वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की परेड
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ICC ने दुनिया के सभी वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों को न्योता दिया है। फाइनल के दौरान हुए टी ब्रेक में सभी कप्तान परेड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इसमें पाकिस्तानी वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान नहीं होंगे, क्योंकि वो जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: फाइनल से पहले कोहली के लिए सचिन ने लिखी चिट्ठी, साथ में स्पेशल गिफ्ट, जानें पूरा मामला