Asian Games में चैंपियन बनने के बाद शादी के रिश्ते आए क्या? भारतीय हॉकी खिलाड़ी ने दिया मजेदार जवाब
R Bharat Summit: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत ने इतिहास रचा। चीन में हुए टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक का बेस्ट प्रदर्शन किया। भारत ने एशियाई खेलों में 107 मेडल जीते जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर चीन में तिरंगा लहराया। गुरुवार को रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में शामिल हुए हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर से जब पूछा गया कि चैंपियन बनने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदली तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
रिपब्लिक भारत की एंकर हिमानी ने विवेक से पूछा कि एशियन गेम्स 2023 में चैंपियन बनने के बाद आपकी जिंदगी तो बदल गई होगी। क्या शादी के रिश्ते भी आए? इसका जवाब देते हुए सागर ने कहा कि मेडल जीतने से पहले मैं जिस गांव में रहता था वहां के लोग भी मुझे ठीक से नहीं जानते थे, लेकिन ओलंपिक और एशियन गेम्स में चैंपियन बनने के बाद लाइफ पूरी तरह से बदल गई।
चैंपियन बनने के बाद बदल गई भारतीय खिलाड़ी की जिंदगी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर ने रिपब्लिक समिट में बताया कि ओलंपिक और फिर एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद जिन रिश्तेदारों को उनसे कोई मतलब नहीं था वो भी हाल-चाल पूछने आ गए। जब विवेक से पूछा गया कि रिश्तेदार आए या रिश्ते आए तो उन्होंने शरमाते हुए कहा कि नहीं अभी मेरी उम्र शादी की नहीं हुई है।
विवेक प्रसाद सागर ने आगे कहा कि सच्चे दोस्त वही हैं जो आपके पास कुछ नहीं होने के बावजूद आपके साथ हों और जब आप कुछ बन गए हों फिर भी आपके पास हों। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्सपर्सन जिंदगी को सही मायने में जान पाता है क्यों खेल आपको सबकुछ सीखा देता है। आप जिंदगी में जल्दी सफलता भी पा सकते हैं और स्पोर्ट्स आपको पूरा वर्ल्ड दिखाता है कि आप किस दुनिया में जी रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Asian Games 2023 में 'गोल्डन गर्ल' बनीं अन्नू रानी टूर्नामेंट से पहले क्यों रोती थीं? भावुक कर देगी कहानी