Ind vs Aus: उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती, मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए की गई प्रार्थना
India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल मैच खेले जाने वाला है, जिसे लेकर हर किसी की धड़कनें तेज है। 12 साल बाद भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup 2023 Final) में पहुंचा है। हर कोई टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहा है। इसके लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है।
खबर में आगे पढ़ें...
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज
- नरेंद्र मोदोी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
- टीम इंडिया की जीत के लिए महाकाल से प्रार्थना
अब फाइनल में वर्ल्ड कप टीम इंडिया को मिले, इसके लिए धार्मिक नगरी उज्जैन में अनुष्ठान शुरू किए जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई। महाकाल से प्रार्थना के दौरान का वीडियो सामने आया है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Bhasma Aarti performed in Ujjain Mahakal temple for India's victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/lemYlYHmLg
— ANI (@ANI) November 19, 2023
चैंपियंस की तरह फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
वर्ल्डकप में भारत के सफर की बात करें तो टीम ने सेमीफाइनल समेत 10 में 10 मुकाबले जीतकर चैंपियंस की तरह फाइनल तक का सफर तय किया है। टीम सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाज जबरदस्त फॉम में हैं तो गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर हैं, वहीं मोहम्मद शमी ने 23 विकेट के साथ गेंदबाजों की लिस्ट में अव्वल बने हुए हैं।