Asian Games 2023 में 'गोल्डन गर्ल' बनीं अन्नू रानी टूर्नामेंट से पहले क्यों रोती थीं? भावुक कर देगी कहानी
Asian Games 2023 में भारतीय महिला जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भारत में भालाफेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को 'गोल्डन बॉय' कहा जाता है, लेकिन चीन में हुए एशियन गेम्स में अन्नू रानी ने जब सोना अपने नाम किया तो फैंस उन्हें 'गोल्डन गर्ल' के नाम से बुलाने लगे। रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में 'एशियन गेस्म के शतकवीर!' सेशन में एशियन गेम्स मेडलिस्ट अन्नू रानी और विवेक सागर शरीक हुए। इस बीच अन्नू रानी ने मेडल जीतने से पहले अपने स्ट्रगल के दिनों को यादकर भावुक कहानी शेयर की।
- एशियन गेम्स 2023 से पहले क्यों टूट गईं थी अन्नू रानी
- भारतीय महिला खिलाड़ी ने सुनाई स्ट्रगल की कहानी
- एशियन गेम्स से पहले क्यों रोती थीं अन्नू रानी?
एशियन गेम्स से पहले क्यों रोती थीं अन्नू रानी?
चीन में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी अन्नू रानी ने रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में हिस्सा लिया। इस बीच उन्होंने अपने स्ट्रगल वाले समय को यादकर कहा कि ये साल उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था।
अन्नू रानी ने कहा, ''मेरा ये साल काफी खराब चल रहा है, क्योंकि मैं देश के बाहर ट्रेनिंग करने के लिए गई थी। मैं अच्छा करना चाहती थी इसलिए मैंने सरकार से बाहर जाने की अनुमति ली। लेकिन एशियन गेम्स 2023 से पहले मैंने जितनी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया मुझे जीत नहीं मिली। मैंने 8-10 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं रहा। मैं उस समय काफी दुखी हुई थी। मैं ये सोच के अकेले में रोती थी कि मैं इतना मेहनत भी कर रहा हूं, लेकिन रिजल्ट मेरे हक में नहीं जा रहा। मैं सोच रही थी कि मैं सरकार और घरवालों को क्या जवाब दूंगी कि मैं ये बोलकर आई कि मेहनत करूंगी और मेडल लाउंगी, लेकिन मैं एक भी मैच नहीं जीत रही थी। ये सब सोचकर मैं अकेले में रोती थी।''
इसे भी पढ़ें: अगर भारत वर्ल्ड कप जीता तो देश अति राष्ट्रवाद हो जाएगा? 'विवादित' बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार