Annu Rani: एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने से पहले डिप्रेशन में क्यों चली गई थीं भारत की 'गोल्डन गर्ल?'
एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी अन्नू रानी ने रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में हिस्सा लिया। इस बीच उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। अन्नू रानी ने कहा कि एशियन गेम्स से पहले एक ऐसा वक्त भी आया जब वो खेल छोड़ने के बारे में सोच रहीं थीं। इस साल उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था इसलिए वो डिप्रेशन में चली गईं थीं।
डिप्रेशन में क्यों चली गईं थीं अन्नू रानी?
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी ने कहा कि वो एशियन गेम्स 2023 की तैयारी के लिए इस साल ट्रेनिंग के लिए जर्मनी गईं थीं, हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा। अन्नू रानी ने बताया कि उन्होंने इस साल एशियाड से पहले 8-10 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन एक में भी जीत नहीं मिली। इसके बाद वो पूरी तरह से टूट गईं थीं।
अन्नू रानी ने कहा, ''मेरा ये साल काफी खराब चल रहा है, क्योंकि मैं देश के बाहर ट्रेनिंग करने के लिए गई थी। मैं अच्छा करना चाहती थी इसलिए मैंने सरकार से बाहर जाने की अनुमति ली। लेकिन एशियन गेम्स 2023 से पहले मैंने जितनी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया मुझे जीत नहीं मिली। मैंने 8-10 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं रहा। मैं उस समय काफी दुखी हुई थी। मैं ये सोच के अकेले में रोती थी कि मैं इतना मेहनत भी कर रहा हूं, लेकिन रिजल्ट मेरे हक में नहीं जा रहा। मैं सोच रही थी कि मैं सरकार और घरवालों को क्या जवाब दूंगी कि मैं ये बोलकर आई कि मेहनत करूंगी और मेडल लाउंगी, लेकिन मैं एक भी मैच नहीं जीत रही थी। ये सब सोचकर मैं अकेले में रोती थी।''
बता दें कि अन्नू रानी ने चीन में हुए एशियन गेम्स 2022 में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने इस बार एशियाड में दमदार प्रदर्शन करते हुए 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम किए जो टूर्नामेंट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़ें: अगर भारत वर्ल्ड कप जीता तो देश अति राष्ट्रवाद हो जाएगा? 'विवादित' बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार