sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 10, 2025 at 3:36 PM IST

Kho-Kho World Cup 2025: टीम इंडिया की कप्तानी पाकर क्या बोले कप्तान? Sudhanshu Mittal Exclusive

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन ने गुरुवार को आगामी खो-खो विश्व कप 2025 के लिए अंतिम रूप से चुनी गई भारत की पुरुष और महिला टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के पहले संस्करण में 20 पुरुष टीमें और 19 महिला टीमें भाग लेंगी, जिसमें 23 देश इस टूर्नामेंट के लिए हमारे देश में आएंगे। पुरुष टीम का नेतृत्व हरफनमौला प्रतीक वाइकर करेंगे। एकलव्य पुरस्कार विजेता प्रतीक ने 2016 में भारत के लिए पदार्पण किया था महिला टीम के लिए, प्रियंका इंगले को कप्तान के रूप में चुना गया है। वह 15 वर्षों में 23 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद टीम का मुख्य हिस्सा रही हैं।

Follow: Google News Icon
  • share