sb.scorecardresearch
Published Dec 19, 2024 at 4:38 PM IST

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा भारत | Sudhanshu Mittal Exclusive

2025 में पहली बार भारत में होने जा रहे खो-खो वर्ल्ड कप की मेजबानी दिल्ली करेगा। भारत के प्राचीनतम खेलों में से एक खो खो के इस विश्व कप का उद्घाटन संस्करण का आयोजन 13 से 19 जनवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में होगा। केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “खो खो हमारे देश की मिट्टी का खेल है। इसलिए, हमें इस खेल को मैट पर लाने पर बहुत गर्व है। महासंघ को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिसने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि खो खो एक अंतरराष्ट्रीय खेल बन जाए। हमने सबसे पहले अल्टीमेट खो खो लीग के माध्यम से खेल को इसके प्रशंसकों तक पहुँचाया, और अब, पहले खो खो विश्व कप के साथ चीजों को अगले चरण पर ले जाने का समय आ गया है।”खो खो विश्व कप 2025 को लेकर KKFI के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल से R Bharat ने खास बातचीत की. देखिए सुधांशु मित्तल से मृदुल शर्मा और महिमा ढौंडियाल की Exclusive बातचीत. 

Follow: Google News Icon
  • share