Published Dec 13, 2024 at 7:24 PM IST
D Gukesh की Prize Money के सामने कुछ भी नहीं Rohit Sharma-Virat Kohli समेत पूरी Team India की कमाई
D Gukesh Prize Money: 18 साल के डी गुकेश बीते दिन नए वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं . डिंग लिरेन को हराकर गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बने.वो दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन बने. जीत के बाद उन्हें करोड़ों रुपये की इनामी राशि मिली. जो पूरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज खेलने के बाद मिलने वाली राशि से काफी अधिक है. 18 साल के डी गुकेश बीते दिन नए वर्ल्ड चेस चैंपियन बने. डिंग लिरेन को हराकर गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बने.