Published Oct 25, 2024 at 11:10 AM IST
WTC Final - Africa की जीत से Points Table में भूचाल ! खतरे में आया India | IND vs NZ
World Test Championship Points Table - मीरपुर में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर सात विकेट की जोरदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। इस जीत ने उनके अंक-प्रतिशत को 47.62% तक बढ़ा दिया, जिससे प्रोटियाज़ रैंकिंग में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से आगे निकल गए। इस बीच, बांग्लादेश की हार से उनका अंक-प्रतिशत गिरकर 30.56% हो गया है, जिससे वे सातवें स्थान पर हैं।