Published Dec 26, 2024 at 5:40 PM IST
Kohli को इतने लाख का पड़ा एक धक्का ! Virat vs Sam Konstas Fight, Refree ने सुनाई सज़ा
India vs Australia Test 4, Melbourne - विराट कोहली पर जुर्माना, सैम कोन्स्टास घटना के लिए मिला डिमेरिट अंक: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली पर सैम कोन्स्टास से जुड़ी ऑन-फील्ड घटना के बाद उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है। यह घटना एक हाई-स्टेक मैच के दौरान घटी, जिसमें कोहली को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए देखा गया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घटना की समीक्षा की और कोहली के कार्यों को आचार संहिता का उल्लंघन माना, विशेष रूप से अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित। डिमेरिट अंक कोहली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में जुड़ गया है, हालांकि मौजूदा 24 महीने के चक्र में यह पहला है।