पब्लिश्ड Jan 7, 2025 at 4:26 PM IST
Jasprit Bumrah की Injury के पीछे Team India के मैनेजमेंट का हाथ, Harbhajan Singh ने बताई अंदर की बात
Jasprit Bumrah Injury: पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर बुमराह तीसरे दिन मैच खेलते तो ऑस्ट्रेलिया फिर भी जीत जाती लेकिन इतनी आसानी से नहीं जीतती. हरभजन सिंह ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने पेसर की कमोर तोड़ दी. उनके पास वर्कलोड को लेकर कोई प्लान नहीं था. भज्जी ने आगे कहा कि बुमराह का ऐसे इस्तेमाल किया गया जैसे गन्ने से जूस निकाली जाती है. मैच में बुमराह का ऐसा था जैसे ट्रेविस हेड आए तो बुमराह को लाओ. लाबुशेन आया तो बुमराह लाओ. स्मिथ आया तो बुमराह लाओ.