Published Oct 30, 2024 at 10:50 AM IST
IND Vs NZ: Yashasvi Jaiswal Wankhede में रचेंगे इतिहास, Test Cricket में World Record से 2 कदम दूर
Yashasvi Jaiswal most test sixes in a calendar year: यशस्वी जायसवाल मुंबई टेस्ट में इतिहास रचेंगे. यशस्वी के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका. कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने मौका. इस लिस्ट में टॉप पर ब्रेंडन मैकुलम का नाम है. मैकुलम ने टेस्ट में 2014 में 33 छक्के लगाए थे. यशस्वी 2024 में 32 टेस्ट छक्के लगा चुके हैं. वह मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ने से 2 कदम दूर. बेन स्टोक्स ने 2022 में 26 छक्के लगाए थे. यशस्वी ने जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है. मुंबई में टीम इंडिया क्लीन स्वीप बचाने उतरेगी.