sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 3, 2025 at 4:48 PM IST

IND vs AUS Test - India का Top Order हुआ Fail, Kohli ने खेली संभली पारी | Sydney Test | Rohit

India vs Australia Test - भारत का शीर्षक्रम फिर फेल साबित हुआ है। शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। शुभमन गिल के विकेट के साथ ही लंच ब्रेक हो गया। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, यशस्वी 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड और राहुल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। रोहित शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने खुद को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया है।

Follow: Google News Icon
  • share