Published Dec 30, 2024 at 3:35 PM IST
IND VS AUS: ROHIT, VIRAT और KL RAHUL ने कटाई TEAM INDIA की नाक! Melbourne Test में दिग्गज फ्लॉप
India vs Australia Melbourne Test: IND VS AUS मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए. यशस्वी और रोहित ने मिलकर नई गेंद के सामने धैर्य दिखाया और 16 ओवर में बिना नुकसान के 25 रन बना लिए थे. तभी ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने आए पैट कमिंस ने अपनी छह गेंदों से तबाही मचा दी.