पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 7:47 PM IST
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की पोल खुली तो PCB ने मीडिया की एंट्री रोकी, Stadium नहीं हुए तैयार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कराची और लाहौर में अपने स्टेडियमों में किसी भी तरह के मीडिया संस्थानों के प्रवेश और आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया. पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करेंगे. हालांकि, पीसीबी इन स्टेडियम में मरम्मत कार्य करवा रहा है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में यह बातें सामने आई थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले यूएई ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि, बाद में पीसीबी ने इसका खंडन भी किया था.