Published Dec 23, 2024 at 12:46 PM IST
Prayagraj में Maha Kumbh की तैयारियां जोरों पर, देखिए भारत की बड़ी खबरें
प्रयागराज में जैसे-जैसे महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, वहीं साधु-संतों के अखाड़ों ने उत्सव की शुरुआत का संकेत देते हुए अपने शिविर स्थापित करने शुरू कर दिए हैं। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। इसी क्रम में जूना अखाड़े ने भी छावनी में प्रवेश कर लिया है। प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के लिए साधु-संतों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 14 दिसंबर को मुख्य आकर्षण आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के नेतृत्व में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े का भव्य आगमन था। वहीं मेला प्रशासन महाकुंभ छावनी में पहुंचने पर साधु-संतों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहा है।