पब्लिश्ड Jan 20, 2025 at 6:08 PM IST
Maha kumbh मेला क्षेत्र में आग का खुलेगा राज!
महाकुंभ मेले का आठवां दिन है. सोमवार को किन्नर अखाड़े के सामने एक टेंट में आग लग गई, हालांकि इस पर काबू पा लिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई है. लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. सोमवार से कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को राम कथा 'अपने-अपने राम' सुनाएंगे. गंगा पंडाल में यह राम कथा शाम 5 से रात 8:00 बजे तक चलेगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आज महाकुंभ नगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. रविवार को मेला क्षेत्र में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच होगी. आग से 200 टेंट जलकर खाक हो गए. रविवार को सीएम योगी ने मौके पर जाकर मुआयना किया था. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से यह नजारा साफ दिख रहा था. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद आग फैली और देखते देखते विकराल हो गई.