Published Dec 11, 2024 at 5:17 PM IST
Maha Kumbh 2025: 13 दिसंबर को PM Modi का Prayagraj दौरा
सनातन धर्म में बेहद खास और अहम माना जाने वाला कुंभ का पर्व जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसकी तैयारियां कई महीनों से चल रही हैं। हालांकि अब जब इस पर्व की शुरूआत में बस कुछ दिन और शेष रह गए हैं, तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद प्रयागराज पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ से जुड़ी सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही संगम तट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएमओ और एसपीजी की टीम प्रयागराज पहुंच गई हैं।