sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 1, 2025 at 1:09 PM IST

CM Yogi Visit to Prayagraj: दिसंबर में CM योगी का पांचवां दौरा, संगम तट पर गंगाजल का किया आचमन

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आज प्रयागराज दौरे पर पहुंचें। यहां सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया । इस दौराम उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी सहित तमाम विधायक मौजूद हैं। बता दें की दिसंबर में सीएम योगी का ये पांचवां दौरा है। योगी ने नैनी बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया। इस बायो-सीएनजी प्लांट से रोज 21.5 टन बायो-सीएनजी और 209 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा. यह प्रयागराज में घरों, होटलों, रेस्टोरेंट और मंदिरों से रोज निकलने वाले 200 टन गीले कचरे का इस्तेमाल करेगा । इस पहल से न सिर्फ कचरा प्रबंधन (waste management) को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रयागराज नगर निगम को हर साल 53 लाख रुपये का राजस्व भी मिलेगा। इस दौरे में योगी आदित्यनाथ संगम तट पर गंगाजल का आचमन किया। 

Follow: Google News Icon
  • share