sb.scorecardresearch
Published Jan 13, 2024 at 12:42 PM IST

Ram Lala: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामचरितमानस की जबरदस्त डिमांड, इतनी की टूटा 50 साल का रिकॉर्ड

Ramcharitmanas/Ayodhya Ram Mandir:  राम लला के अयोध्या मंदिर में स्थापित होने का उत्सव पूरा भारत मना रहा है। उनसे जुड़े हर तथ्यों और किस्सों को लोग समझना बूझना चाहते हैं। यही वजह है कि जो हाल के वर्षों में नहीं हुआ वो चमत्कार अब हो गया है। डिमांड इतनी बढ़ गई है कि रामचरितमानस की Shortage हो गई है। धार्मिक ग्रंथ की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। गीता प्रेस जिसके आर्थिक हालात पिछले कुछ वर्षों से डगमगा गए थे उनमें सुखद बदलाव आया है। डिमांड इतनी बढ़ गई है कि पूरा करने में पहली बार गीता प्रेस का स्टॉक पहली बार खत्म हो गया है। गीता प्रेस के मैनेजर लालमणी ने बताया कि आमतौर पर ग्रंथ की 75,000 प्रतियां छपती थीं अब ये 1 लाख तक पहुंच गई है फिर भी डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। रामचरितमानस के अलावा सुंदर कांड और हनुमान चालीसा की भी मांग बढ़ गई है।

Follow: Google News Icon
  • share