UP Assembly Election 2024: यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को थम गया। प्रचार के आखिरी दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तक ने सभाएं कर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की। बीजेपी और सपा के दिग्गजों के बीच इस उपचुनाव को लेकर जमकर राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है, और दोनों पार्टियाँ अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पूरी जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। पार्टियों और प्रत्याशियों ने सार्वजनिक प्रचार बंद होने के बाद व्यक्तिगत संपर्क के साथ ही बूथों को सहेजने पर जोर लगाया है। उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे से होगा।